• 24/02/2023

एक वोट पर मचा बवाल, MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में हंगामा, महिलाओं के खींचे गए बाल, जूते-चप्पल चले… कपड़े फटे, कई घायल

एक वोट पर मचा बवाल, MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में हंगामा, महिलाओं के खींचे गए बाल, जूते-चप्पल चले… कपड़े फटे, कई घायल

Follow us on Google News

दिल्ली MCD में एक बार फिर बीजेपी और आप के पार्षदों के बीच जमकर मारपीट हुई है। मारपीट इस कदर हुई कि कुछ के कपड़े फट गए तो कईयों को चोंटे आई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

दरअसल दिल्ली MCD में आज स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी। वोट की काउंटिंग के दौरान उस वक्त जमकर बवाल हो गया जब मेयर शैली ओबेरॉय ने एक वोट को अमान्य करार दिया। जिस पर बीजेपी के पार्षद हंगामा करने लगे।

एक तरफ मेयर ने वोट अमान्य कर दिया वहीं दूसरी तरफ निगम सचिव और चुनाव आयोग से आए अधिकारी ने इसे मान्य बताया। इसे लेकर मेयर की अधिकारियों के साथ तीखी बहस हुई। इस दौरान बीजेपी पार्षद हंगामा करने लगे। देखते ही देखते हंगामा ने मारपीट का रुप ले लिया। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की।

महिला पार्षदों के बाल खींचे गए। वे भी मारपीट में पीछे नहीं थी। उन्होंने भी जूते निकालकर पिटाई की। इस मारपीट के दौरान आम आदमी पार्टी का एक पार्षद बेहोश हो गया।

इसे भी पढ़ें: IMD Forecast: पड़ने वाली है भीषण गर्मी! टूटेंगे सारे रिकॉर्ड, जानिए मौसम का हाल