• 25/02/2023

15 की मौत: 3 बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 15 की मौत, 50 घायल

15 की मौत: 3 बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 15 की मौत, 50 घायल

Follow us on Google News

मध्यप्रदेश के सीधी में एक दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं जिसमें 35 की हालत गंभीर है। गंभीर रुप से घायल लोगों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने गए लोग 3 बसों में बैठकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मोहनिया टनल के पास बरखड़ा गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक तीन बसों को टक्कर मार दी। जिससे दो बस खाई में जा गिरी और एक सड़क पर पलट गई।

बताया जा रहा है कि सतना में कोल जनजाति महाकुंभ का आयोजन किया गया था। जिसमें भीड़ जुटाने के लिए विंध्य क्षेत्र के सभी जिलों से 300-300 बस में लोगों को भरकर लाने का टारगेट दिया गया था। शाम को साढ़े 5 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद बसों को मौके से रवाना किया गया। सभी बसे सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं।

इसे भी पढ़ें: IAS की मौत: खाना खाने के बाद होटल में अचानक गिरे, हुई मौत 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीधी में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सीधी में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन घायलों को उपचार उपलब्ध करा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

इसे भी पढ़ें : एक वोट पर मचा बवाल, MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में हंगामा, महिलाओं के खींचे गए बाल, जूते-चप्पल चले… कपड़े फटे, कई घायल