- 21/09/2023
Big Action: कनाडा के नागरिकों की इंडिया में नो एंट्री, भारत ने वीजा पर लगाई रोक
खालिस्तान को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव जारी है। इस बीच भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है। यानी की कनाडा के नागरिकों के भारत प्रवेश पर रोक लग गई है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन कनाडा में वीजा केन्द्रों का संचालन करने वाले बीएलएस इंटरनेशनल ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। इस नोटिस में कहा गया है, “भारतीय मिशन की तरफ से महत्वपूर्ण सूचना: ऑपरेशनल कारणों से भारत की वीजा सेवाएं 21 सितंबर से अगली सूचना तक बंद रहेगी।”
इससे पहले कनाडा के साथ चल रही तनातनी के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक एडवायजरी जारी की थी। जिसमें कहा गया था कि कनाडा जाने वाले लोग सावधानी रखें, ऐसे किसी भी इलाके में न जाएं जहां भारत विरोधी घटना हुई हो या फिर होने की आशंका हो। यह एडवायजरी कनाडा में स्थित भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट पर भी जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Video: लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला रिपोर्टर के साथ हुआ ऐसा.. शॉक्ड रह गए सब, वीडियो वायरल होने के बाद युवक गिरफ्तार
इसके साथ ही भारत ने कहा है कि कनाडा में हेट क्राइम बढ़ गया है। इसलिए वहां जाने में सावधानी बरती जाए। एडवायजरी में कहा गया है, “कनाडा में हेट क्राइम और भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी से इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन इलाकों में जाने में सावधानी बरतें, जहां भारत विरोधी घटनाएं हुई हों।”
इसके साथ ही भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि हमारी अथॉरिटीज उन लोगों के संपर्क में रहेगी जो कनाडा में हैं। किसी समस्या पर तुरंत संपर्क किया जाए, जरुरी मदद मुहैया कराई जाएगी।
उधर कनाडा ने भारत स्थित उच्चायोग से अपने कुछ राजनयिकों को वापस बुलाना शुरु कर दिया है। कनाडा का कहना है कि भारत में उसके राजनयिकों को खतरा हो सकता है। उन्हें धमकियां तक मिली हैं। ऐसे में हम अपने स्टाफ को कम कर रहे हैं।