- 10/11/2023
खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 3 की मौत, 25 से ज्यादा घायल
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में शुक्रवार तड़के एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 25 से ज्यादा घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना केवलारी थाना क्षेत्र के खैररांजी गांव के पास का है। विजयंत ट्रेवल्स की बस नागपुर से मंडला की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बस ड्राइवर को झपकी आ गई और तड़के 3ः30 बजे केवलारी से करीब 20 किलोमीटर दूर खैररांजी गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी।
इस हादसे में संतोष टेकाम, विपिन नंदा और मनीष यादव नाम के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि बस में ज्यादातर मजदूर सवार थे जो मजदूरी करने नागपुर गए थे और वहां से त्योहार मनाने अपने गांव लौट रहे थे।