• 12/11/2023

पटाखा बाजार सहित कई जगह भीषण आग, 12 झुलसे, 9 की हालत गंभीर

पटाखा बाजार सहित कई जगह भीषण आग, 12 झुलसे, 9 की हालत गंभीर

Follow us on Google News

देशभर में दीपावली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इन सबके बीच देश के कई इलाकों में आग लगने की खबर है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई। जिससे 26 दुकानें जलकर खाक हो गई। वहीं 12 लोग झुलस गए हैं। हादसे में झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित कबाड़ और लकड़ी  के गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पुर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है।

उधर गुजरात के सूरत में एक होटल की चौथी मंजिल पर भी आग लग गई। आगल लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।