• 23/02/2024

ED Raid: पूर्व मंत्री के घर ईडी का छापा, करोड़ों के घोटाले से जुड़े मामले में कार्रवाई

ED Raid: पूर्व मंत्री के घर ईडी का छापा, करोड़ों के घोटाले से जुड़े मामले में कार्रवाई

Follow us on Google News

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने करोड़ों के बैंक लोन घोटाले से जुड़े मामले में यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के घर पर छापा मारा। ईडी के अफसर सुबह 5 बजे तिवारी के गोरखपुर स्थित घर पहुंचे। ईडी की यह कार्रवाई यूपी-हरियाणा सहित तीन राज्यों में तकरीबन दर्जन भर ठिकानों पर चल रही है। गोरखपुर में तिवारी जी का हाता छावनी में तब्दील हो गया है।

जानकारी के मुताबिक गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर बैंक के करोड़ों रुपये के लोन डिफाल्ट का मामला है। ईडी ने इस मामले में पूर्व मंत्री के बेटे और समाजवादी पार्टी के नेता विनय शंकर तिवारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इससे पहले नवंबर 2023 में ईडी की टीम ने गोरखपुर और महाराजगंज में तिवारी परिवार की 72 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी बहुजन समाज पार्टी से चिल्लूपार के विधायक रह चुके हैं। वहीं बड़े बेटे भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी संत कबीर नगर से सांसद रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: CBI 2-3 दिन में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी, AAP नेता सौरभ भारद्वाज का दावा