- 25/02/2024
बगैर ड्राइवर के 84 किलोमीटर दौड़ गई ट्रेन, अटकी रही सांसे, मचा हड़कंप
एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बगैर ड्राइवर के ही एक ट्रेन 84 किलोमीटर तक दौड़ गई। गनीमत यह थी कि इस दौरान किसी भी तरह की कोई घटना-दुर्घटना नहीं हुई। घटना के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रेलवे ने मामले में जांच का आदेश दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कठुआ रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह 7ः10 बजे एक मालगाड़ी संख्या 14806R खड़ी थी। उस दौरान पायलट और को पायलट चाय पीने के लिए ट्रेन से उतर गए। इसी दौरान मालगाड़ी अचानक पठानकोट की ओर चल पड़ी और फिर तेज रफ्तार में दौड़ने लगी। यह मालगाड़ी किलोमीटर- दो किलोमीटर नहीं बल्कि 84 किलोमीटर तक बगैर ड्राइवर के ही पटरी पर दौड़ती रही।
इसे भी पढ़ें: ACB और EOW का छापा: ढांढ, टुटेजा सहित 3 पूर्व IAS, अनवर ढेबर और शराब कारोबारियों के 13 से ज्यादा ठिकानों पर छापा
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने जैसे ही ट्रेन को चलते देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी। जिसके बाद ट्रेन को रोकरने के कई प्रयास किए गए। लेकिन सब विफल हो गए। जिसके बाद यात्री ट्रेनों के ड्राइवर और कर्मचारियों ने दसूहा के पास उंची बस्ती इलाके में ट्रेन को रोक लिया। लेकिन तब तक मालगाड़ी 84 किलोमीटर तक दौड़ चुकी थी।
गनीमत तो यह थी कि इस दौरान सामने से और कोई ट्रेन नहीं थी। अन्यथा कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता था। फिलहाल इस मामले में रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं।