- 03/03/2024
Arrest: CBI ने NHAI के जीएम को किया गिरफ्तार, 20 लाख की ली थी रिश्वत, तलाशी में 45 लाख जब्त
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रिश्वतखोरी के एक मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के जनरल मैनेजर अरविंद काले को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद तलाशी अभियान में काले के ठिकानों से 45 लाख रुपये जब्त किए। एनएचएआई अफसर को सीबीआई की टीम ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है।
सीबीआई (CBI) ने काले की ये गिरफ्तारी 20 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में की है। आरोप है कि काले जो कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी है, उसने एक प्राइवेट कंपनी से रिश्वत ली थी। अरविंद काले ने ये रिश्वत पेंडिंग बिलों को मंजूरी देने के लिए ली थी। अधिकारियों ने बताया कि काले और प्राइवेट कंपनी समेत 11 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई (CBI) के अफसर भोपाल और नागपुर में पांच स्थानों पर तलाशी ले रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध गुटखा फैक्ट्री में छापा
आपको बता दें इससे पहले पिछले साल जुलाई के महीने में सीबीआई (CBI) ने रिश्वत के एक मामले में रेलवे के एक डिप्टी चीफ इंजीनियर, NHAI के डिप्टी जनरल मैनेजर सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।
इसे भी पढ़ें: BJP से टिकट मिलने के 24 घंटे के भीतर भोजपुरी सुपरस्टार ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, मना करने की ये है वजह
इसे भी पढ़ें: जनरल टिकट ले AC कोच में चढ़ी महिला, गुस्साए TTE ने चलती ट्रेन से दिया धक्का, हालत गंभीर
इसे भी पढ़ें: नहीं कर पाए चोरी तो बैंक में ही लगा दिया आग, समय पर पहुंच गई पुलिस और..