- 16/04/2024
पिता ने अपनी ही मासूम बच्ची के किए टुकड़े-टुकड़े, बेटी का फोन पर बात करना था नागवार


लखनऊ राजधानी के गुडंबा इलाके में एक पिता ने अपनी 14 वर्षीय बेटी को किसी से फोन पर बात करते हुए सुना।इसके बाद पिता ने आग बबूला होकर गड़ासे से बेटी को काटकर उसकी दी। बेटी की हत्या करने के बाद पिता फरार होकर जंगल में जाकर छुप गया था। लेकिन, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, गुडंबा के रहने वाले संजय राजमिस्त्री का कार्य करता है. उसे अपनी 14 वर्षीय बेटी का फोन पर एक युवक से बात करना पसंद नहीं था।पिता संजय को लगता था, कि उसकी बेटी का किसी युवक के साथ संबंध है। ऐसे में वह अपनी बेटी को कई बार फोन पर बात करने से मना कर चुका था। संजय घर पर मौजूद था और उसकी पत्नी बाहर गई हुई थी। इसी दौरान संजय ने बेटी को फोन पर किसी से बात करते हुए देखा और आग बबूला हो गया। गुस्से में उसने घर पर रखे गड़ासे से बेटी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।