• 21/04/2024

पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतारा, फिर रेलवे ट्रैक पर कूदा शख्स

पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतारा, फिर रेलवे ट्रैक पर कूदा शख्स

Follow us on Google News

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में दो बच्चों की हत्या और पत्नी की हत्या की कोशिश कर पति ने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली। आरोपी का शव आनंद विहार इलाके के रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है। आशंका है कि बच्चों पर हमला और पत्नी को घायल करने के बाद आरोपी ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान 42 साल के श्यामजी के तौर पर हुई है।

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर के वक्त एक शख्स ने कॉल कर सूचना दी थी कि उसका भाई शुक्रवार शाम से लापता है। सूचना मिलते ही पांडव नगर थाना पुलिस की टीम शशि गार्डन स्थित उसके घर पर पहुंची, जहां बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस ने दरवाजा खोलकर अंदर चेक किया तो मकान में एक महिला गंभीर हालत में पड़ी थी। 8 साल की लड़की और 16 साल के लड़के का शव पड़ा था।

डीसीपी ने यह भी बताया कि घायल महिला को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच फरार पति का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है।

डीसीपी ने आशंका जताई है कि श्यामजी ने ही बच्चों और पत्नी पर हमला किया।तीनों को मरा समझकर खुद भी अपनी जान दे दी। उसने ऐसा क्यों किया, इसका पता लगाया जा रहा है। महिला के होश में आने के बाद पूरी बात पता चल पाएगी।