- 02/08/2024
नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल में अनाचार? परिजनों का फूटा गुस्सा जमकर किया हंगामा


भिलाई के रिसाली में छात्रा के साथ अनाचार को लेकर डीपीएस स्कूल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि स्कूल में एक 5 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण हुआ है। स्कूल में बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है, जिसके बाद से शुक्रवार सुबह स्कूल के सामने प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि स्कूल इस घटना को दबाने की कोशिश कर रहा है उनके पास मेडिकल रिपोर्ट भी है जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है। स्कूल में बच्ची के साथ हुई वारदता के बाद प्रिंसिपल से इस्तीफे की मांग की जा रही है। वहीं, इस मामले पर प्रिंसिपल का कहना है कि किसी को एडमिशन नहीं देने पर यह हंगामा हुआ है।
प्रिंसिपल का कहना है कि एक अधिकारी के बच्चे को एडमिशन नहीं दिया था। इधर, अभिभावकों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल घटनाक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और अभिभावकों के बीच बातचीत चल रही है।