• 07/08/2024

Video: नाई की घिनौनी करतूत, ग्राहक के चेहरे पर थूक से किया मसाज, आरोपी यूसुफ फरार

Video: नाई की घिनौनी करतूत, ग्राहक के चेहरे पर थूक से किया मसाज, आरोपी यूसुफ फरार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है। यहां एक सेलून में ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर मसाज करते नाई का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में आंख बंद करके बैठे ग्राहक के चेहरे पर यूसुफ नाम का नाई उसके चेहरे पर क्रीम लगाकर मसाज करता नजर आ रहा है।

मामला कन्नौज के छिबरामऊ स्थित तालग्राम नगर का है। वायरल वीडियो में ग्राहक का आंख बंद होने का फायदा उठाते हुए नाई युसूफ अपने हाथ में थूकता है और उसके चेहरे पर लगाता नजर आता है। मसाज करा रहा ग्राहक आंख बंद होने की वजह से नाई की इस घिनौनी हरकत से नावाकिफ था।

फरार है आरोपी यूसुफ

मामले में हिंदूवादी संगठन ने आरोपी नाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी यूसुफ फरार है। एसपी अमित कुमार का मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।