- 08/08/2022
बस्तर में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, नेशनल हाइवे बंद, स्कूलों में लगा ताला, फ्लाइट रद्द
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कई जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। नेशनल हाईवे पानी में डूबने के कारण छत्तीसगढ़ तेलंगाना मार्ग बंद हो गया है। वहीं बारिश का पानी बीजापुर में रिहायशी इलाकों में घुस गया है। खराब मौसम की वजह एलायंस एयर ने अपनी सेवाएं रद्द कर दी है। हैदराबाद से जगदलपुर और रायपुर आने के लिए यात्री जब एयरपोर्ट पहुंचे तो एलायंस एयर से फ्लाइट रद्द किए जाने की जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कई जिलों में रविवार से मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। जगदलपुर और बीजापुर में पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। इसके चलते जगदलपुर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। नेशनल हाईवे पानी में डूब जाने के कारण एक बार फिर छत्तीसगढ़-तेलंगाना रूट बंद हो गया है।
बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा में डंकनी और बीजापुर की तुमनार नदी उफान पर है। बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है। बीजापुर के कई नाले भी उफान पर है जिसकी वजह से गंगालूर और चेरपाल के साथ ही कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया गया है। बस्तर संभाग में मौसम विभाग ने 72 घंटे के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। जिसकी वजह स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है।
इसे भी पढ़ें : गालीबाज बीजेपी नेता के ऊपर 25 हजार का इनाम, अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बढ़ा खतरा : स्वाइन फ्लू से 1 बच्ची की मौत, अब तक 28 मरीज मिले
इसे भी पढ़ें : रक्षाबंधन 11 को या फिर 12 अगस्त को, संशय करें दूर, जानिए किस दिन है मनाना शुभ