- 29/08/2022
कांग्रेस पर फिर बरसे गुलाम नबी आजाद, कहा- पार्टी को दवा नहीं दुआ की है जरुरत
नई दिल्ली: कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद एक बार फिर गुलाम नबी आजाद अक्रामक नजर आए. आजाद ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. इस दौरान उनके ऊपर लगे आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि घर वालों ने घर छोड़ने पर मजबूर किया और जहां घर वालों को लगे कि यह आदमी नहीं चाहिए तो अकलमंदी खुद घर छोड़ने में है.
गुलाम नबी यहीं नहीं रुके, वे राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे. उन्होंने ‘आपका रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है’ के सवाल पर कहा कि जो शख्स अपनी स्पीच खत्म करने के बाद भरी सदन में उनसे (PM से) गले मिले, तो वे मिले हैं या मैं मिला हूं?
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के DNA वाले बयान पर पलटवार करते हुए गुलाम नबी ने कहा कि पहले वे (जयराम रमेश) अपना DNA चेक करवाएं कि कहां के हैं और किस पार्टी से हैं, वह देखें कि उनका DNA किस-किस पार्टी में रहा है. बाहर के लोगों को कांग्रेस का अता-पता नहीं है. चापलूसी और ट्विट कर जिन्हें पद मिले अगर वे आरोप लगाएं तो हमें दुख होता है.
#WATCH | “I thought PM Modi to be a crude man but he showed humanity,” says Ghulam Nabi Azad pic.twitter.com/LhVHopvdhe
— ANI (@ANI) August 29, 2022
आजाद ने पार्टी को लेकर कहा कि ‘मैं कांग्रेस के लिए दुआ ही कर सकता हूं लेकिन कांग्रेस मेरी दुआ से ठीक नहीं होगी उसके लिए दवा चाहिए. अभी उसका डॉक्टर कंपाउंडर है. अभी कांग्रेस को स्पेशलिस्ट की जरूरत है.’