- 14/09/2022
BREAKING: कांग्रेस को फिर लगा झटका, पूर्व सीएम समेत 8 विधायक बीजेपी हुए में शामिल
कांग्रेस को एक बार जोरदार झटका लगा है. यह झटका कांग्रेस को गोवा में लगा है. यहां कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. थोड़ी देर पहले ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने विधायकों के शामिल होने की जानकारी दी थी.
वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक माइकल लोबो ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं.
8 विधायकों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं. जिन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
बता दें कि कांग्रेस के ये सभी 8 विधायक बीजेपी में शामिल होने से पहले पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की. उसके बाद पार्टी में शामिल हुए.
सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल हुए 8 विधायकों का स्वागत करता हूं. कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. मुझे लगता है कि गोवा से कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो चुकी है इसी तरह से सभी बीजेपी से जुड़ेंगे.
गौरतलब है कि गोवा में 40 विधानसभा सीट है. यहां फरवरी में चुनाव हुए थे. एनडीए के 25 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 11 एमएलए हैं.
इसे भी पढ़े: बदमाशों का खूनी तांडव: आधा दर्जन जगहों पर बरसाई गोलियां, 1 की मौत 8 घायल, केंद्रीय मंत्री बोले- CM दें इस्तीफा
इसे भी पढ़े: पालघर जैसी घटना: भीड़ ने की 4 साधुओं की बेरहमी से पिटाई, जानिए क्या थी वजह…
इसे भी पढ़े: दोहरे हत्याकांड मामले में 28 साल बाद आया कोर्ट का फैसला,17 आरोपियों को एक साथ सुनाई गई उम्र कैद