- 14/09/2022
बदमाशों का खूनी तांडव: आधा दर्जन जगहों पर बरसाई गोलियां, 1 की मौत 8 घायल, केंद्रीय मंत्री बोले- CM दें इस्तीफा


बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का कहर देखने को मिल रहा है. जिले में हड़कंप उस वक्त मच गया, जब अनाचक कई अलग-अलग जगह गोलीबारी होने लगी. बेखौफ अपराधियों ने आधे दर्जन जगहों पर जमकर गोलीबारी की और मौके से फरार हो गए. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 8 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हैं. गोलीबारी की इस घटना पर प्रदेश में सियासत भी शुरु हो गई है. बीजेपी नेताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग 28 और 31 पर कई स्थानों पर दो बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. यह वारदात तेघरा अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 28 पर तीन जगहों पर हुई. कुल मिलाकर चार जगहों पर फायरिंग हुई है. ताबड़तोड़ फायरिंग से लोगों में चीख पुकार मच गई और लोग दहशत में आ गए. वहीं पुलिस ने सुरक्षा को लेकर गश्त बढ़ा दी है.
डीआईजी बेगूसराय सत्य वीर सिंह ने बेगूसराय के एक अस्पताल में सामूहिक गोलीबारी की घटना के पीड़ितों से मुलाकात की. बेगूसराय में कल विभिन्न स्थानों पर बाइक सवार हमलावरों की अंधाधुंध गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 9 अन्य घायल हो गए.
बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि 4 थाना क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर विवेकहीन तरीके से 2 अपराधियों ने गोलियां चलाई. घटना में कुछ लोगों को गोली लगी है. हमारी टीमों ने पूरे ज़िले में नाकेबंदी कर दी है. CCTV की जांच करा रहे हैं. अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
वहीं इस घटना पर बीजेपी नेता एव केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय की घटना बिहार के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था बहुत बिगड़ गई है. मुख्यमंत्रीजी जिसे पहले जंगल राज कहते थे उसे अब जनता राज कहते हैं.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि राज्य में लोग खासकर महिलाएं डरी हुई हैं. सत्ता के लालच में CM नीतीश कुमार ने राज्य को जंगल राज में बदल दिया है, जनता को जवाब चाहिए. बेगूसराय में इतनी बड़ी घटना हुई है, CM को इस्तीफा देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: गणेश विसर्जन के दौरान DJ की धुन पर जमकर थिरके मंत्री कवासी लखमा, देखें VIDEO
इसे भी पढ़ें: नक्सलियों की बड़ी साजिश फिर हुई नाकाम, दो जिंदा पाइप बम बरामद
इसे भी पढ़ें: बंगाल में सियासी घमासान: बीजेपी का ममता बनर्जी के खिलाफ हल्लाबोल, शुभेंदु अधिकारी समेत कई गिरफ्तार