• 22/09/2022

मधुमक्खियों ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

मधुमक्खियों  ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मधुमक्खियों ने एक महिला पर हमला बोल दिया. जिससे 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

दरअसल, पूरा मामला कुरुद थाना क्षेत्र के चोरभट्टी की है. बताया जा रहा है कि पितृपक्ष में पितर मनाने केजा बाई ध्रुवंशी अपने भतीजे के गांव ग्राम बगदेही आई हुई थी. यहां महिला अपने रिश्तेदार के साथ उसके खेत में काम करने के लिए गई थी. इसी दौरान मधुमक्खियों ने उसके ऊपर अचानक हमला कर दिया.

मधुमक्खियों के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद महिला को इलाज के लिए कुरूद अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में कर रही है.