• 22/09/2022

बेटे की किडनी प्रत्यारोपण के लिए पिता को चाहिए खुद का जन्म प्रमाणपत्र, 6 महीने से काट रहे सरकारी दफ्तर के चक्कर

बेटे की किडनी प्रत्यारोपण के लिए पिता को चाहिए खुद का जन्म प्रमाणपत्र, 6 महीने से काट रहे सरकारी दफ्तर के चक्कर

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में सरकारी सिस्टम की पोल खोल देने वाला एक मामला आया है. यहां एक पिता अपने बेटे की जिंदगी बचाने के दर-दर भटकना पड़ रहा है, लेकिन लाचार पिता की इस सिस्टम के आगे घुटने टेकने को मजबूर हो गया है.

पूरा मामला जिले सुसनेर का है, यहां एक पिता को अपने बेटे की किडनी प्रत्यारोपण करवाने के लिए खुद के जन्म प्रमाणपत्र की जरूरत है. जिसके लिए वह 6 महिने से जन्म प्रमाण पत्र के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.

दरअसल, 48 साल के मोहनलाल माली की दोनों किडनी खराब हो चुकी है. इतना ही नहीं इन्हें पैरालायसिस भी हो गया. अब आलम ये है कि शरीर का आधा भाग काम नहीं कर रहा है. जिसके लिए मोहनलाल के पिता मोतीलाल माली किडनी ट्रांसप्लांट के लिए वे जयपुर के एक अस्पताल में गए. जहां उन्हें खुद का जन्म प्रमाण पत्र लाने के लिए कहा गया.

वहीं बीमार बेटे के बुजुर्ग पिता मोतीलाल खुद का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 6 महिने से परेशान हो रहे हैं. इसके लिए वे जनसुनवाई में कलेक्टर अवधेश शर्मा के अलावा सुसनेर तहसीलदार व लोकसेवा केन्द्र के भी चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो गए हैं. बावजूद इसके उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.

जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे मोहनलाल को जीवन देने के लिए उनका चचेरा भाई किडनी दान करना चाहता है, लेकिन दस्तावेजों के अभाव में मोहनलाल का यह ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. 6 माह से सरकारी दफ्तरों की खाक छान रहे बुजुर्ग पिता सरकारी सिस्टम के आगे थक गया है. ऐसे में आज भी जन्म प्रमाण पत्र के अभाव में पिता अपने बेटे का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन नहीं करवा पा रहा है.

इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में 29 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष पद चुनाव के लिए अधिसूचना की जारी, मतदान और परिणाम तक की यहां देखें पूरी डिटेल्स

इसे भी पढ़ें: नाबालिग के साथ 5 दरिंदों ने किया गैंगरेप, वारदात के बाद बगैर कपड़े के सड़क पर छोड़ा, नग्न अवस्था में भागी, VIDEO वायरल