- 01/04/2024
केमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, मची अफरा-तफरी…काले घने धुएं के चलते इलाके के लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत


भिलाई के हथखोज इलाके में केमिकल फैक्ट्री में आज शाम आग लग गई।आग इतनी भीषण थी की पूरा इलाके काले धुएं के गुबार से ढंक गया। मौके पर दमकल की 8 से 10 गाड़ियां आग को काबू करने में जुटी हैं केमिकल में लगी आग के चलते फायर ब्रिगेड की सारी कोशिशे नाकाम साबित हो रही हैं।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की और गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया है। फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए जिला प्रशासन की टीम के अलावा बीएसपी से भी दमकल की टीम मौके पर पहुंची है। आग इतनी भयावह है कि दमकल की दस गाड़ियां भी नाकाम साबित हो रही हैं।
कंपनी के पास है बड़ी बस्ती जिस जगह पर आग लगी है वहां से थोड़ी दूरी में गरीबों की बड़ी बस्ती है।बस्ती में बड़ी संख्या में गरीब लोग रहते हैं। आग लगते ही इलाके में काला घना धुआं छा गया। काले घने धुएं के चलते इलाके को लोगों को अब सांस लेने में भी दिक्कत हो रही।
आग लगने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। सभी की कोशिश है कि आग को जल्द से जल्द काबू में किया जा सके। केमिकल में आग लगने के चलते आग लगातार बढ़ती ही जा रही है।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में केमिकल की मदद से पेंट बनाने का काम किया जाता है। आग बुझाने में दमकल विभाग की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फैक्ट्री के भीतर रखे गैस सिलेंडरों में रह रहकर धमाके हो रहे हैं।धमाकों और आग की वजह से केमिकल फैक्ट्री में रह रहकर शोले और भड़क उठते हैं।