• 04/11/2022

ACB ने एक और रिश्वतखोर को किया गिरफ्तार, रिश्वत की एक किश्त लेने के बाद फॉरेस्टर फिर कर रहा था तकादा

ACB ने एक और रिश्वतखोर को किया गिरफ्तार, रिश्वत की एक किश्त लेने के बाद फॉरेस्टर फिर कर रहा था तकादा

Follow us on Google News

छ्त्तीसगढ़ में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई लगातार जारी है। एसीबी की टीम ने गरियाबंद में डिप्टी कलेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद बिलासपुर में भी एक रिश्वतखोर फॉरेस्टर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए फॉरेस्टर का नाम गजेन्द्र गौतम है। जो कि सीसीएफ उड़नदस्ते में तैनात है। बताया जा रहा है कि फर्नीचर व्यवसाई सत्यवान प्रधान की उसलापुर ब्रिज के पास सत्या फर्नीचर के नाम से दुकान है।

3 अक्टूबर को उड़नदस्ते में तैनात फॉरेस्टर फर्नीचर दुकान में पहुंचा और उसने लाइसेंस के संबंध में पूछताछ की। फर्नीचर का लाइसेंस रिन्यूअल नहीं कराए जाने पर गजेन्द्र गौतम ने फर्नीचर दुकान संचालक से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।

जिसके बाद संचालक ने फॉरेस्टर को 33,800 रुपये दे दिए। शेष रकम 16,200 के लिए फिर उसने तकादा करना शुरु कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी-ईओडब्ल्यू के पास कर दी। एसीबी की टीम ने मामले की तस्दीक की। जिसके बाद एसीबी की टीम ने गजेन्द्र गौतम को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें : CG में डिप्टी कलेक्टर अरेस्ट : 20 हजार की रिश्वत लेते हुए ACB की टीम ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार 

इसे भी पढ़ें : जेल में कैदी के ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती\

इसे भी पढ़ें : क्या टीम इंडिया के ऊपर होगा एक्शन? T20 World Cup में लगा ये गंभीर आरोप, उठने लगे सवाल