• 12/09/2022

गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रेलर में जा घुसी, 2 की मौत 3 घायल

गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रेलर में जा घुसी, 2 की मौत 3 घायल

Follow us on Google News

भिलाई में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान एक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार विसर्जन में जा रहे लोगों को चपेट में लेते हुए ट्रेलर के अंदर जा घुसी। इस हादसे में 2 की मौत हो गई, वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।

घटना रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर 6 पुलिस पेट्रोल पंप के पास रात 12 से 1 बजे के आसपास बांके बिहारी संस्कृति मंच के सदस्य ट्रक ट्रेलर में गणेश प्रतिमा को रखकर विसर्जन के लिए जा रहे थे। विसर्जन यात्रा सेक्टर 10 गणेश पंडाल के पास पहुंची थी कि तभी एक तेज रफ्तार कार  CG07BF8045 पीछे से आई और विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए ट्रेलर के पीछे जा घुसी।

इस हादसे में ट्रेलर में पीछे बैठकर प्रसाद बांट रहे रामा शंकर और नीरज वर्मा की मौत हो गई। रामा शंकर सेक्टर 6 और नीरज मरोदा का रहने वाला बताया जा रहा है।

हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग सेक्टर 9 अस्पताल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। फिलहाल मामले में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में यहां हुए सड़क हादसे में 7 की मौत, 12 घायल