• 31/08/2022

सीएम और गृहमंत्री के घर पधारे गजानन, खुली गाड़ी में शिवराज तो सिर पर गणेश जी को लेकर चले नरोत्तम

सीएम और गृहमंत्री के घर पधारे गजानन, खुली गाड़ी में शिवराज तो सिर पर गणेश जी को लेकर चले नरोत्तम

Follow us on Google News

भोपाल। गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल ही बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हम सभी इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस दौरान मंदिर से लेकर घरों और मोहल्लों में गजानन विराजमान किए जाते हैं. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी गणेश प्रतिमा को लिया और अपने निवास में गजानन को विराजित किए.

गणेश चतुर्थी के दिन आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज राजधानी भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा के पास से गणेश जी लिए और खुली गाड़ी में सीएम हाउस के लिए रवाना हुए. साथ में साधना सिंह चौहान और पुत्र कार्तिकेय भी मौजूद थे. जबकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा राजधानी में अटल पथ के सामने गणेश प्रतिमा लिए. गृहमंत्री ने गणेश प्रतिमा को सिर पर रख कर अपने निवास की ओर प्रस्थान किए.

बता दें कि सीएम हाउस में भी गणपति की स्‍थापना की जा रही है. जहां गणेश जी की स्‍थापना के लिए पंडाल सजाया गया है. सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को ट्वीट कर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आज अद्भुत आनंद का दिन है, गणेश चतुर्थी की सबको शुभकामनाएं! सिद्धि विनायक, विघ्नहर्ता, सबको सद्बुद्धि देने वाले, सब पर कृपा की वर्षा करने वाले गणपति भगवान आज सपरिवार लेकर आये हैं. अब गणेश जी घर में विराजित हैं और केवल एक घर में नहीं, घर-घर में विराजेंगे.’

सीएम ने कहा कि ‘कोविड के दो साल के भयानक संकट के बाद इस बार हम बिना किसी प्रतिबंध के गणेश उत्सव आनंद एवं उत्साह से मनायेंगे. सबको सद्बुद्धि देने, सब पर कृपा की वर्षा करने वाले भगवान श्री गणेश जी का आनंद से पूजन होगा. उनकी भक्ति में मैं भी रम रहा हूं, आप भी रम जायें.’

इसे भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी आज, एक क्लिक में जानें संपूर्ण पूजन विधि…