- 28/10/2022
ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने किया ट्वीट, लिखा- ‘अब पक्षी आजाद हो गया’
महीनों तक चले ड्रामे के बाद एलन मस्क ने आखिरकार ट्विटर को खरीद ही लिया. डील फाइनल होने के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया है. जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि अब पक्षी आजाद हो गया है. यानी अब ट्विटर आजाद हो चुका है. ट्विटर पर कंटेंट मॉडरेशन का मस्क विरोध करते रहे हैं.
मस्क के हाथों में आने के बाद ट्विटर कितना आजाद होता है, इसकी पता तो आने वाले वक्त में ही चलेगा. एलॉन मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव के संकेत इस डील की शुरुआत में दिए थे.
वहीं दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर की डील फाइनल करने से एक दिन पहले गुरुवार को लंबा-चौड़ा स्टेटमेंट जारी किया. मस्क ने डील के पीछे उनके मकसद का खुलासा किया है. मस्क ने लिखा, “डील पैसा कमाने के लिए नहीं की है. यह मानवता के लिए की है, जिससे मुझे प्यार है. हम ट्विटर को सबसे ज्यादा सम्मानित एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म बनना चाहते हैं, जो आपके ब्रांड और एंटरप्राइज को मजबूत करेगा.”
बता दें कि ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया है. पराग अग्रवाल के अलावा जिन लोगों को मस्क ने बाहर का रास्ता दिखाया है उनमें सीएफओ नेड सेगल, लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे शामिल है. यही नहीं रिपार्ट्स के मुताबिक मस्क ने पराग अग्रवाल को हेडक्वार्टर से बाहर भी निकलवा दिया.
गौरतलब है कि एलन मस्क ने इसी साल अप्रैल में 54.2 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था. लेकिन फेक अकाउंट की वजह से डील रुक गई थी. मस्क ने 8 जुलाई को डील कैंसल करने का फैसला किया. जिसके खिलाफ ट्विटर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अक्टूबर में मस्क ने फिर से डील पूरी करने के लिए तैयार हो गए.