• 28/10/2022

पराग अग्रवाल को निकालने पर एलन मस्क को चुकानी होगी बड़ी कीमत, इतनी रुपयों का करने पड़ेगा भुगतान

पराग अग्रवाल को निकालने पर एलन मस्क को चुकानी होगी बड़ी कीमत, इतनी रुपयों का करने पड़ेगा भुगतान

Follow us on Google News

ट्विटर खरीदते ही दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सहगल सहित कई शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पराग अग्रवाल को ट्विटर से निकाले जाने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थी। वजह पराग अग्रवाल और एलन मस्क के बीच कई बार सार्वजनिक मंच में हुई नोंक झोंक थी।

दरअसल अप्रैल में ट्विटर से डील होने के बाद मस्क ने इसे होल्ड कर दिया था। मस्क ने स्पैम और फेक अकाउंट को लेकर डील होल्ड कर दी थी। पराग अग्रवाल और मस्क के बीच बोट्स अकाउंट को लेकर कई बार तीखी बहस हुई। जिसके बाद टेस्ला के सीईओ ने डील कैंसल कर दी। मामला कोर्ट में पहुंचा तो मस्क डील के लिए तैयार हो गए और ट्विटर को खरीद लिया।

पराग को निकाले जाने की अटकलों के बीच जो रिपोर्ट्स आई थी उनके मुताबिक अगर उऩ्हें कंपनी से निकाला जाता है तो उसके एवज में उन्हें अच्छी खासी रकम चुकाना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर डील के 12 महीने के भीतर पराग अग्रवाल को अगर निकाला जाएगा तो उन्हें 4.2 करोड़ डॉलर (345.72 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इसका अंदाजा पराग अग्रवाल की बेस सैलरी, एक्सीलेरेटेड वेस्टिंग औऱ इक्विटि अवार्डस के आधार पर लगाया गया था।