• 21/07/2024

कोरोना के बाद इस वायरस ने बढ़ाई चिंता, चपेट में आए नाबालिग की हुई मौत, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य अमला 

कोरोना के बाद इस वायरस ने बढ़ाई चिंता, चपेट में आए नाबालिग की हुई मौत, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य अमला 

Follow us on Google News

कोरोना के बाद अब एक और वायरस ने चिंता बढ़ा दी है। केरल में इस वायरस से एक नाबालिग की मौत भी हो चुकी है। निपाह वायरस से संक्रमित 14 साल के लड़के की रविवार को मौत हो गई। संक्रमण की पुष्टि के बाद उसका इलाज कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था।

 

जानकारी के मुताबिक मलप्पुरम के पांडिक्कड़ पंचायत के 14 वर्षीय लड़के में निपाह वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। शनिवार से ही लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है।  पांडिक्कड़ और अनक्कयम पंचायतों में सख्त उपाय लागू किए गए हैं।

 

इधर, रोगी के संपर्क में आए 246 व्यक्तियों की पहचान की गई है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। संक्रमित 14 वर्षीय बच्चे के संपर्क में आने के बाद बुखार से पीड़ित एक अन्य बच्चे के सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया है। इस बीच, बच्चे के पिता, माता और चाचा को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।