• 15/09/2023

एलियन अमेरिकी एयरस्पेस पर कर सकते हैं हमला, UFO पर NASA ने जारी की रिपोर्ट

एलियन अमेरिकी एयरस्पेस पर कर सकते हैं हमला, UFO पर NASA ने जारी की रिपोर्ट

Follow us on Google News

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा (National Aeronautics and Space Administration) ने Unidentified flying object (UFO) या unidentified anomalous phenomena पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है।  जिसमें कहा गया है कि अमेरिका में एलियंस मौजूद हैं। इसके अलावा मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकन एयरस्पेस को unidentified anomalous phenomena से खतरा है।

NASA प्रमुख बिल नेल्सन ने वाशिंगटन डीसी में स्थित मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि NASA में 16 शोधकर्ताओं की एक टीम ने एलियंस को लेकर मौजूद डेटा और चश्मदीदों से जानकारी हासिल कर उस पर स्टडी करना शुरु किया था। ये पहली बार है, जब नासा ने UAP पर गंभीरता से विचार करने के लिए ठोस कार्रवाई की है।

नासा की 16 रिसर्चरों की टीम ने मई में एलियंस को लेकर अपनी शुरुआती रिपोर्ट में जानकारी दी कि पिछले 27 सालों में 800 से ज्यादा एलियंस और यूएफओ की घटनाएं हो चुकी हैं। टीम की एक सदस्य नादिया ड्रेक ने कहा कि पिछले 27 सालों में हुई घटना में कुछ सेंसर या ऑपरेटर की पकड़ में नहीं आ रहे हैं। स्पेस में जो कुछ भी हो रहा है वो अजीब हो रहा है।

इससे पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी के एक पूर्व अधिकारी ने जुलाई में कहा था कि सरकार के पास एलियन से जुड़े सामान और उनके अवशेष हैं। आपको बता दें हाल ही में मैक्सिको में दो एलियन जैसे प्राणियों के कथित शव सामने लाए गए थे।

इसे भी पढ़ें: मेट्रो में मास्टरबेट करने लगा युवक, स्पर्म नाबालिग लड़की पर गिराया