- 04/06/2022
हैदराबाद गैंगरेप में TRS नेता का नाबालिग बेटा सहित सभी 5 आरोपी गिरफ्तार


हैदराबाद। हैदराबाद गैंगरेप मामले में पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। जिनमें टीआरएस नेता का बेटा भी शामिल है।
टीआरएस नेता के बेटे की गिरफ्तारी पर राज्य के सीएम केसीआर के बेटे ने ट्वीट किया है। केसीआर के बेटे केटीआर ने अपने ट्वीट में लिखा कि हैदराबाद में नाबालिग से रेप की खबर से आक्रोशित और स्तब्ध, मेरा अनुरोध है कि तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए चाहे, आरोपियों की पार्टी में स्थिति या संबद्धता कुछ भी हों।
Outraged & shocked with the news of the rape of a minor in Hyderabad
Request HM @mahmoodalitrs Garu @TelanganaDGP Garu and @CPHydCity to take immediate & stern action. Please don’t spare anyone involved irrespective of their statuses or affiliations
— KTR (@KTRTRS) June 3, 2022
मामला हैदराबाद के जुबली हिल्स थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर गैंगरेप हुआ था। पिता की शिकायत पर 28 मई को पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
आरोप है कि आरोपियों ने पार्क की गई मर्सडीज कार में मारपीट की और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। बाकी के लड़के बाहर खड़े रहकर पहरेदारी कर रहे थे।
गैंगरेप के बाद आरोपियों ने नाबालिग को पब के पास छोड़कर चले गए थे। नाबालिग के गले मे पड़े निशान को देखकर पिता ने उससे पूछताछ की। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।