- 30/08/2022
यहां क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई, फोन और Video Sex कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़
मुंबई में क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. यहां क्राइम ब्रांच की टीम ने एक फोन और वीडियो सेक्स कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 महिलाएं, जिनमें से कुछ छात्रां थीं, उन्हें बचाया है. पुलिस मामले की छान बीन कर रही हैं.
वहीं पुलिस ने कॉल सेंटर के मालिक को गिरफ्तार किया. इसका शुल्क 270 रुपए से शुरू होकर 10 हजार रुपए तक रखा गया था. हालांकि पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि इसकी सेक्सटॉर्शन से तो कोई कड़ी नहीं जुड़ी है. मामले में पुलिस कॉल सेंटर मालिक से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि यह पूरी कार्रवाई मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 ने की है. मामले में पुलिस को उम्मीद है कि कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.