• 19/03/2023

अमृतपाल का ISI से कनेक्शन, पाकिस्तान से होती थी फंडिंग, पंजाब पुलिस का दावा

अमृतपाल का ISI से कनेक्शन, पाकिस्तान से होती थी फंडिंग, पंजाब पुलिस का दावा

Follow us on Google News

पंजाब में खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल अभी भी फरार है। अमृतपाल के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI कनेक्शन का पंजाब पुलिस ने दावा किया है। जालंधर रेंज के DIG स्वप्न शर्मा ने इस मामले को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

पुलिस के मुताबिक अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बना रहा था। उनके और उनके साथियों से जो हथियार बरामद हुआ है उस पर AKF लिखा था। अमृतसर पुलिस ने अमृतपाल और उनके 7 साथियों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के 7 साथियों को जालंधर के मैहतपुर से पकड़ा था। इनमें गुरलाल सिंह, सवरीत सिंह, अमनदीप सिंह, हरमिंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरवीर सिंह और अजयपाल सिंह शामिल है। पुलिस को इनके पास 12 बोर की 6 राइफल और 193 कारतूस मिले थे। ये सभी अवैध हथियार हैं। इनका कोई लाइसेंस नहीं है।

अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह एक्टर और प्रोड्यूसर है। कलसी के फोन और उससे जुड़े हुए लोगों के फोन में पाकिस्तानी नंबर मिले हैं। पाकिस्तान में जिन नंबरों से बात होती थी वो नंबर ट्रेस कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन नंबरों से करीब 30 करोड़ रुपये की फंडिंग आई है।