• 20/10/2024

लव जिहाद को रोकने तेलंगाना विधायक का बड़ा बयान; शादी नहीं रुकी तो एक और युवती फ्रिज में कटी मिलेगी!

लव जिहाद को रोकने तेलंगाना विधायक का बड़ा बयान; शादी नहीं रुकी तो एक और युवती फ्रिज में कटी मिलेगी!

Follow us on Google News

हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने जबलपुर के हिंदू संगठनों से अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक और हिंदू युवती की शादी रोकने की अपील की है। दरअसल इंदौर की युवती ने जबलपुर के हसनैन अंसारी से शादी के लिए कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया है।

स्थानीय हिंदू संगठन इस शादी का विरोध कर रहे हैं। जब इसकी खबर तेलंगाना विधायक को मिली, तो वह भी विरोध में उतर आए। उन्होंने वीडियो में शादी रोकने की अपील करते हुए कहा है कि इस शादी को हर हाल में रोका जाए। नहीं तो युवती फ्रिज में कटी मिलेगी। इधर युवती के परिजनों ने भी सिहोरा थाने में युवक हसनैन अंसारी पर युवती को गायब करने का आरोप लगाया है।

क्या है मामला?

इंदौर की 27 साल की युवती एक प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी में काम कर रही है, जहां 29 साल का हसनैन भी उसके साथ जॉब करता है। दोनों एक-दूसरे को तीन साल से जानते हैं। युवती के परिजनों के अनुसार 15 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया। अगले दिन 16 अक्टूबर को उन्हें एक लेटर मिला, जिसमें लिखा था कि युवती रजिस्टर्ड मैरिज कर रही है। इस लेटर के तुरंत बाद युवती के भाई ने इंदौर जिले के राउ थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

युवती के पिता ने कहा, एक पिता होने के नाते मुझे अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है। उसकी शादी जबरदस्ती और धोखे से करवाई जा रही है।” इस बीच, हिंदू सेवा परिषद के महानगर अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने इस विवाह पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह शादी “शून्य” है।

उन्होंने बताया कि 27 मई 2024 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक मामले पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया था। कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत यदि कोई मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की से विवाह करता है, तो यह शादी शून्य मानी जाएगी। उनका कहना है कि इस्लाम धर्म के अनुसार, कोई भी लड़की देवी-देवताओं की पूजा करती है, अग्नि को मानती है, और मूर्तियों की पूजा करती है, इसलिए उसके साथ मुस्लिम लड़के की शादी नहीं हो सकती।