• 30/08/2023

अरविंद केजरीवाल हों विपक्ष के पीएम कैंडिडेट, INDIA गठबंधन की बैठक से पहले आप की मांग

अरविंद केजरीवाल हों विपक्ष के पीएम कैंडिडेट, INDIA गठबंधन की बैठक से पहले आप की मांग

Follow us on Google News

INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है। इस बैठक से पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की मांग की है। ‘आप’ प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें।’

आप प्रवक्ता ने कहा, “इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महंगाई सबसे कम है। मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा, मुफ़्त बिजली, महिलाओं के लिए मुफ़्त बस यात्रा, बुज़ुर्गों के लिए मुफ़्त तीर्थ यात्रा, फिर भी सरप्लस बजट पेश किया गया है।”

प्रियंका कक्कड़ ने कहा, अरविंद केजरीवाल लगातार लोगों के मुद्दे उठाते हैं और प्रधानमंत्री मोदी के आगे चैलेंजर के रूप में उभरे हैं। चाहे वो उनकी डिग्री का मामला हो या कुछ और अरविंद केजरीवाल मुखर होकर बात रखते हैं।

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के पास आर्थिक विजन नहीं है। यहां मैन्युफैक्चरिंग माइनस में चली गई है। अरविंद केजरीवाल के विजन के तहत इंडिया मैन्युफैक्चरिंग हब होगा। लाइसेंस राज खत्म होगा। व्यापारियों के लिए बिजनेस करने के अच्छे मौके होंगे। शिक्षा इतनी अच्छी होगी कि बच्चे आविष्कार करने के बारे में सोचेंगे। विदेशों से लोग डॉलर खर्च करके भारत में पढ़ने आएंगे। हम एक ऐसा इंडिया चाहते हैं।”

पार्टी की इच्छा लेकिन गठबंधन तय करेगा- गोपाल राय

प्रियंका कक्कड़ के बयान पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हर पार्टी चाहती है कि उनके नेता प्रधानमंत्री बने। आम आदमी पार्टी भी यही चाहती है कि हमारे नेता पीएम बनें। लेकिन जहां तक  I.N.D.I.A गठबंधन के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा ये सब मिलकर तय करेंगे।