• 19/01/2024

रामलला की पूर्ण तस्वीर आई सामने, आंखे औऱ मनमोहक मुस्कान कर देंगे सम्मोहित, देखिए

रामलला की पूर्ण तस्वीर आई सामने, आंखे औऱ मनमोहक मुस्कान कर देंगे सम्मोहित, देखिए

Follow us on Google News

अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इन तैयारियों के बीच शुक्रवार 19 जनवरी को रामलला की पूर्ण तस्वीर सामने आई है।

रामलला की नई मूर्ति मनमोहक और मंत्रमुग्ध करने वाली है। मूर्ति में भगवान राम के चेहर की निश्छल मुस्कान ऐसी है कि कोई भी भक्त भगवान राम की इस मूर्ति को घंटो निहारता रह जाएगा। मूर्ति को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि साक्षात भगवान बालक रुप में सामने खड़े हैं।

रामलला के बाएं हाथ में धनुष है और दाहिना हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में है, इस हाथ में भगवान राम बाण को धारण किए हुए हैं।मूर्ति में ऊं, गणेश, चक्र, शंख, गदा, स्वास्तिक और हनुमान की आकृति भी बनी हुई है।

जानें कब तक चलेंगे अनुष्ठान

आपको बता दें 17 जनवरी को रामलला की मूर्ति मंदिर के गर्भगृह में लाई गई थी। मूर्ति को मंदिर में लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की गई थी। जिसके बाद गुरुवार 18 जनवरी को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया गया।

राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के मुताबिक 16 जनवरी से अनुष्ठान शुरु हो गया है जो कि 21 जनवरी तक जारी रहेगा। 121 आचार्यों के द्वारा अनुष्ठान का संचालन किया जा रहा है। अधिकारियों  का कहना है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जरुरी हर अनुष्ठान किए जाएंगे।

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से शुरु होकर दोपहर 1 बजे समाप्त होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान होंगे। प्रधानमंत्री के अलावा प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सीएम योगी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत साथ में मौजूद होंगे।