- 21/09/2022
Viral Video: गर्मी से बचने के लिए बाबा का गजब का जुगाड़, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग


भारत को जुगाड़ का देश का जाता है. यहां हर काम में जुगाड़ चलता है. कुछ ऐसे ही एक गजब जुगाड़ का वीडियो सामने आया है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गर्मी के मौसम में धूप और पसीने से लोग तंग आ जाते हैं. खासतौर पर जब सड़क पर चलना हो तो यह और भी मुश्किल हो जाता है. इसी गर्मी और धूप से बचने के लिए एक बाबा ने अनोखा जुगाड़ बना लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, एक बाबा ने गर्मी और धूप से बचने के लिए अपने सिर पर सोलर फैन लगा लिया. और इस सोलर फैन के पंखे की दिशा साधू के मुंह की तरफ है. जबकि सोलर पैनल पीछे की तरफ लगा हुआ है.
वायरल हो रही है इस वीडियो में एक शख्स बाबा से बात करते हुए सुनाई पड़ रहा है. शख्स पूछता है कि यह क्या सिस्टम लगाया है बाबा जी आपने? जिसके बारे में साधु शख्स को सोलर फैन के बारे में जानकरी देते हैं.
https://twitter.com/ThetathyaC/status/1572473182837411841?t=s2x-Xeu8fnnvThSgBkGIeA&s=08
बाबा कहते हैं कि धूप में चलेगा छाया में बंद हो जाता है. उन्होंने बताया कि फैन शाम को 6 बजे तक चलता है. उनका कहना है कि जितने तगडी धूप होगी उतनी तगड़ी हवा आएगी. साथी जितना छाया आएगा उतनी हवा कम हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें : EX MLA ने दी नए संसद भवन को बम से उड़ाने की धमकी, विस्फोटकों से भरा बैग भेजा, गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल, 8 लड़कियों ने की खुदकुशी की कोशिश, विश्वविद्यालय में मचा बवाल
इसे भी पढ़ें : केन्द्रीय मंत्री के बंगले पर चलेगा बुलडोजर, दो सप्ताह के भीतर अवैध निर्माण गिराने हाईकोर्ट ने दिया आदेश
इसे भी पढ़ें : पूर्व विधायक ने बीजेपी किया ज्वाइन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित 500 लोगों ने भी बदला पाला