- 20/09/2022
EX MLA ने दी नए संसद भवन को बम से उड़ाने की धमकी, विस्फोटकों से भरा बैग भेजा, गिरफ्तार


एक पूर्व विधायक को नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा (Central Vista) को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। लोकसभा-राज्यसभा के सिक्योरिटी जनरल को एक बैग में विस्फोटक और धमकी भरी चिट्ठी भेजी थी।
गिरफ्तार किए गए पूर्व विधायक का नाम किशोर समरीते है। समरीते मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से विधायक रह चुके हैं। पत्र और विस्फोटक से भरा बैग मिलने के बाद सिक्योरिटी जनरल ने इसकी शिकायत पुलिस को की थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में आर्चड पैलेस से आरोपी को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि तकरीबन हफ्ता भर पहले संसद भवन के सिक्योरिटी गार्ड को बैग मिला था। जिसमें जिलेटिन रॉड (विस्फोटक), संविधान की कॉपी, राष्ट्र ध्वज और एक धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र में कहा गया था कि 70 सूत्रीय मांगे अगर पूरी नहीं हुई तो सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ा दिया जाएगा। पत्र में मांगों को 30 सितंबर तक पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया था।
कौन है किशोर समरीते
किशोर समरीते ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एनएसयूआई से की थी। इसके बाद वे जनता दल और फिर समाजवादी पार्टी से जुड़ गए। साल 2007 में समरीते समाजवादी पार्टी की टिकट से उपचुनाव लड़े और जीतकर विधायक बने। उनके ऊपर आर्म्स एक्ट, एक्सटॉर्शन और दंगे सहित 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक समरीते आर्म्स एक्ट में मामले में 5 साल जेल की सजा भी काट चुके हैं।
इसे भी पढ़ें : पूर्व विधायक ने बीजेपी किया ज्वाइन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित 500 लोगों ने भी बदला पाला
इसे भी पढ़ें : BPCL के ट्रांसपोर्टरों ने किया हड़ताल का ऐलान, पेट्रोल-डीजल की हो सकती है किल्लत
इसे भी पढ़ें : इस फिल्म एक्ट्रेस की मौत, पंखे से लटकता मिला शव
इसे भी पढ़ें : अब इस राज्य में छात्रों को पढ़ाई जाएगी भगवद् गीता, स्कूल-कॉलेजों के नए सत्र में होगा शामिल
इसे भी पढ़ें : अब BJP नेत्री को मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, लेटर में लिखा- 25 सितंबर तेरी आखिरी तारीख हाेगी