• 04/09/2022

भारत के 4 दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, सोमवार को पहुंचेगी दिल्ली

भारत के 4 दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, सोमवार को पहुंचेगी दिल्ली

Follow us on Google News

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की 4 दिवसीय यात्रा पर सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगी. इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कई समझौतों और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. इन समझौतों और एमओयू में जल प्रबंधन, रक्षा, रेलवे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सूचना एवं प्रसारण शामिल होंगे.

विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत यात्रा के दौरान हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी और द्विपक्षीय वार्ता करेंगी. साथ ही शेख हसीना अजमेर का भी दौरा कर सकती हैं. शेख हसीना की यह यात्रा आधिकारिक यात्रा होगी.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक रक्षा सहयोग, निवेश, व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा, विद्युत और उर्जा क्षेत्रों में सहयोग, साझा नदी जल वितरण, जल संसाधन प्रबंधन, सीमा प्रबंधन, मादक पदार्थों और मानव तस्करी जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी.

अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन संकट, वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी और कोविड-19 महामारी के बीच सुश्री हसीना का यह दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : नासा के मून मिशन की लॉन्चिंग फिर टली, उड़ान भरने के पहले आई तकनीकी खराबी

इसे भी पढ़ें : 2024 में BJP को सबक सिखाने की तैयारी में नीतीश कुमार, 5 सितंबर को विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात

इसे भी पढ़ें : झारखंड के सभी विधायक विशेष विमान से वापस लौटे, रांची में रहेंगे गोपनीय स्थान पर

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस का हल्ला बोल: राहुल गांधी ने PM समेत RSS पर बोला हमला, कहा- नफरत फैलाकर मोदी देश को कमजोर कर रहे