• 04/09/2022

अनियमित कर्मचारियों की ‘कलम बंद-काम बंद’ हड़ताल जारी, सोमवार को CM हाउस का करेंगे घेराव

अनियमित कर्मचारियों की ‘कलम बंद-काम बंद’ हड़ताल जारी, सोमवार को CM हाउस का करेंगे घेराव

Follow us on Google News

नियमितीकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सयुंक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही. कल यानि सोमवार को अनियमित कर्मचारियों ने सीएम हाउस का घेराव करने का ऐलान किया है.

दरअसल, अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी के नियमितीकरण एवं किसी भी अनियमित कर्मचारी की छटनी नहीं करने साथ ही आउट सोर्सिंग बंद करने की मांग को लेकर 1 सितम्बर से कर्मचारी अनिश्चितकालीन आन्दोलन ‘कलम बंद-काम बंद’ हड़ताल पर हैं. इसी कड़ी में कल सोमवार को कर्मचारी सीएम हाउस का घेराव करेंगे.

संघ की कार्यकारी अध्यक्ष भगवती शर्मा तिवारी ने बताया कि कांग्रेस का 10 दिन में नियमितीकरण का वादा जो साढ़े 3 साल में भी पूरा नहीं हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वादा 1 साल बाद नियमितीकरण करेंगे, जो आज तक पूरा नहीं हुआ. उन्होंने ने बताया कि पिछले 3 साल में नियमितीकरण के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट पूरी नहीं हुई है. पिछले 3 साल में सरकार कर्मचारियों का डाटा इकट्ठा नहीं कर पाई है.

कर्मचारियों का कहना है कि पिछले तीन विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री ने नियमितीकरण की बात स्वीकार की, लेकिन वादा आज भी अधूरा है. आउटसोर्सिंग बंद नहीं हुआ. कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन वृद्धि रोक दिया गया है. घोषणा पत्र में छटनी नहीं करने का वादा था, लेकिन कई विभागों से छटनियां कर दी गई है. जिससे अनियमित कर्मचारियों में भारी आक्रोश है.

गौरतलब है कि कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन आन्दोलन के चौथे दिन बांटी-गेड़ी खेल के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया.

इसे भी पढ़ें : नासा के मून मिशन की लॉन्चिंग फिर टली, उड़ान भरने के पहले आई तकनीकी खराबी

इसे भी पढ़ें : 2024 में BJP को सबक सिखाने की तैयारी में नीतीश कुमार, 5 सितंबर को विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात

इसे भी पढ़ें : झारखंड के सभी विधायक विशेष विमान से वापस लौटे, रांची में रहेंगे गोपनीय स्थान पर

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस का हल्ला बोल: राहुल गांधी ने PM समेत RSS पर बोला हमला, कहा- नफरत फैलाकर मोदी देश को कमजोर कर रहे