• 20/01/2024

Advisory: रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले केन्द्र सरकार ने खबरों को लेकर जारी की एडवायजरी, कहा-  “न प्रसारित करें …”

Advisory: रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले केन्द्र सरकार ने खबरों को लेकर जारी की एडवायजरी, कहा-  “न प्रसारित करें …”

Follow us on Google News

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अपने अंतिम चरण पर है। इस बीच केन्द्र सरकार ने मीडिया आउटलेट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को राम मंदिर कार्यक्रम से संबंधित झूठी और हेरफेर की गई खबरों को प्रकाशित करने से बचने के लिए कहा है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एडवायजरी जारी कर कहा गया, “22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के पूरे भारत में आगामी उत्सव के संदर्भ में, भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पाया है कि विशेषकर सोशल मीडिया पर कुछ असत्यापित, भड़काऊ और फर्जी संदेश फैलाए जा रहे हैं जिससे सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ सकती है।”

एडवायजरी में कहा गया है, “केबल टेलीविजन नेटवर्क रेगुलेशन एक्ट, 1995 के तहत प्रोग्राम कोड के निम्नलिखित प्रावधानों और प्रेस काउंसिल एक्ट, 1978 के तहत प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित पत्रकारिता आचरण के मानदंडों पर ध्यान आकर्षित करती है, जिसका एक संदर्भ सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 में भी दिया गया है।”

एडवायजरी में कहा गया है, “समाचार पत्रों, टेलीविजन चैनलों, डिजिटल समाचार प्रकाशकों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें ऐसी किसी भी सामग्री जो गलत हो या जिसमें किसी तरह का हेरफेर किया जा सकता हो या जिससे देश में सांप्रदायिक सद्भाव या सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की संभावना हो, को प्रकाशित या प्रसारित करने से बचने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी ऊपर उल्लिखित प्रकृति की सूचना को होस्ट, प्रदर्शित या प्रकाशित न करने के लिए उचित प्रयास करें।”

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित कई लोग शामिल होंगें।

राम मंदिर समारोह से पहले वीआईपी टिकट, राम मंदिर प्रसाद प्रदान करने का दावा करने वाले कई फर्जी लिंक भी सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं।

राम मंदिर प्रसाद को लेकर अमेजन को नोटिस

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन में अयोध्या राम मंदिर प्रसाद की लिस्टिंग हटाने के लिए 19 जनवरी शुक्रवार को केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (Central Consumer Protection Authority) की ओर से नोटिस जारी किया गया था। अमेजन की ओर से इस पर कहा गया था कि वह अपनी नीतियों के अनुसार ऐसी लिस्टिंग के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन ने स्वीकार किया कि उसे कुछ विक्रेताओं के भ्रामक उत्पाद दावों के संबंध में CCPA से एक नोटिस मिली है। उन्होंने कहा कि कंपनी उनकी जांच कर रही है।