- 03/08/2022
सावधान.. आतंकी संगठन कर सकते हैं हमला, अल-जवाहिरी की मौत के बाद अमेरिका ने जारी की वैश्विक चेतावनी, जानिए क्या कहा
अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा चीफ अयमान अल-जवाहिरी मारा गया है। अल-जवाहिरी की मौत के बाद से अलकायदा तमतमाया हुआ है। अलकायदा ने फौरी रिएक्शन दिखाते हुए एक पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया, जिसमें आईएसआई के करीबी एक पाकिस्तानी कमांडर की मौत हो गई। अब अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने आतंकी हमले की आशंका जताते हुए एक वैश्विक चेतावनी जारी की है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया कि, “11 सितंबर साल 2001 को अमेरिका में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड में एक था अल-जवाहिरी और वह अपने समर्थकों से लगातार अमेरिका पर हमले करने को कहता रहता था। अब उसके खात्मे के बाद अलकायदा या उससे जुड़े हुए आतंकी संगठन अमेरिकी नागरिकों और सेवाओं को निशाना बना सकते हैं। आतंकवादी हमले बगैर किसी चेतावनी के अचानक करते हैं, इसलिए अमेरिकी नागरिकों से अपील है कि वो सावधान रहे और अपने आस-पास निगरानी बनाए रखें, खास तौर पर विदेश यात्रा के दौरान।”
मोस्ट वांटेड सूची में शामिल अल-जवाहिरी को अमेरिका ने 31 जुलाई की सुबह एक ड्रोन स्ट्राइक में उस वक्त मार गिराया था, जब वह सबसे सुरक्षित घर की बालकनी में टहल रहा था।
आपको बता दें आतंक का पर्याय बन चुके ओसामा बिन लादेन के खात्मे के बाद साल 2011 में आतंकी संगठन अलकायदा की कमान अयमान अल-जवाहिरी ने संभाली थी। ऐसा माना जाता है कि दुनिया भर में हुए कई आतंकी हमलों में सीधा उसी का हाथ था।
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगपतियों के यहां IT का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज
इसे भी पढ़ें : अब स्वाइन फ्लू की भी दस्तक, 7 जिलों में मिले 11 मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने बुलाई
इसे भी पढ़ें : अलकायदा ने लिया अल-जवाहिरी की मौत का बदला, हेलीकॉप्टर को मार गिराया
इसे भी पढ़ें : अलकायदा चीफ अल-जवाहिरी को अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया