- 30/12/2022
बड़ा हादसा: पानी भरे खदान में गिरी कार, सरपंच सहित परिवार के 4 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक कार पानी से भरे खदान में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की मदद से बाकी लोगों की तलाश कर रही है।
घटना टिमरलगा गांव की बताई जा रही है। हादसे में एक लड़की सुरक्षित बची है जो तैरकर बाहर आ गई। बताया जा रहा है कि कार में टिमरलगा के सरपंच महेन्द्र पटेल अपने माता-पिता, पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ ओडिशा से वापस गांव लौट रहे थे। गांव से पहले गाड़ी रिवर्स करने के दौरान पानी से भरे खदान में जा गिरी।
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। गोताखोरों ने 1 शव बरामद कर लिया है। वहीं बाकी के लोगों की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल, रेलिंग से टकराई गाड़ी में लगी आग