• 06/04/2024

शराब प्रेमियों को फिर बड़ा झटका, सरकार ने बदल दी आबकारी नीति, अब एक बार में सिर्फ 1 बोतल ही खरीद पाएंगे

शराब प्रेमियों को फिर बड़ा झटका, सरकार ने बदल दी आबकारी नीति, अब एक बार में सिर्फ 1 बोतल ही खरीद पाएंगे

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। सरकार ने अपनी शराब नीति में बड़ा परिवर्तन किया है। नए नियम के मुताबिक अब एक बार में सिर्फ एक लीटर ही शराब मिलेगी। वहीं कोई व्यक्ति एक दिन में 3 लीटर से ज्यादा शराब नहीं ले सकेगा। नए नियम के मुताबिक एक बार में आधे लीटर की 2 या फिर 4 पव्वा ही शराब मिलेगी।

बीयर के लिए भी यही नियम लागू होगा। इस नए नियम के तहत एक व्यक्ति को एक बार में सिर्फ 1 ही बीयर की बोतल मिलेगी। हालांकि अगर किसी को ज्यादा बोतलें चाहिए तो अलग-अलग दुकान जाकर वह खरीद सकता है। या फिर एक ही दुकान से एक दिन में अलग-अलग समय पर उसे शराब खरीदनी होगी। इससे पहले किसी भी शराब दुकान से एक बार में 4 बोतल यानि की 4 लीटर शराब खरीदने की अनुमति थी।

नए आदेश के तहत अब 3 बोतल या 3 लीटर ही शराब एक दिन में खरीद सकता है। वह भी एक दुकान से नहीं बल्कि उसे इसके लिए अलग-अलग दुकानों पर जाना होगा।

इसके पहले सरकार ने 1 अप्रैल से शराब की कीमतों में वृद्धि कर दी है। ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड दोनों तरह की शराब में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। इससे सरकार के राजस्व में बड़ी वृद्धि होगी।

बढ़ेगी कालाबाजारी!

सरकार के इस फैसले से प्रदेश में शराब की कालाबाजारी बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। इसके साथ ही शराब की अवैध बिक्री और तस्करी भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। शराब कंपनियां अपनी 2 नंबर की शराब को आसानी से खपा सकेंगी।