• 18/04/2023

Naxal Attack: विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला

Naxal Attack: विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर आ रही है। विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सल हमला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने विधायक के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग की है। हालांकि इस नक्सल वारदात में किसी के भी हताहत होने की कोई भी खबर नहीं है। इस नक्सली घटना से हड़कंप मच गया है।

जो खबरे निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता गंगालूर हाट बाजार से एक नुक्कड़ सभा करके वापस लौट रहे थे। उसी दौरान पदेडा के नजदीक जैसे ही उनका काफिला पहुंचा वैसे ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी।

विधायक के काफिले पर नक्सली हमले की घटना के बाद हड़कंप मच गया है। मामले में पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विनधायक और जिला पंचायत सदस्य सकुशल बीजापुर पहुंच गए हैं। पुलिस द्वारा घटना की तस्दीक की जा रही है।

बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हत्या

आपको बता दें साल 2019 में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले 9 अप्रैल को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा से भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले को अपना निशाना बनाया था। नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर भीमा मंडावी के बुलेट प्रूफ वाहन को उड़ा दिया था। इसके बाद नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी थी। इस घटना में विधायक भीमा मंडावी उनका ड्राइवर और तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

झीरम कांड

इससे पहले साल 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने झीरम घाटी में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, उनका पुत्र दिनेश पटेल, पूर्व मंत्री महेन्द्र कर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल सहित 30 ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी।