• 18/04/2023

ED Letter: ED ने चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र, IAS और ये अफसर नहीं पहुंच रहे पूछताछ में, कहा- दोनों को भेजिए

ED Letter: ED ने चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र, IAS और ये अफसर नहीं पहुंच रहे पूछताछ में, कहा- दोनों को भेजिए

Follow us on Google News

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी को खत लिखा है। खत ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर टी मीणा ने भेजा है। जिसमें कहा गया है कि केन्द्रीय एजेंसी राज्य में मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाले की जांच कर रही है। IAS अनिल टुटेजा और शराब बेचने वाली सरकारी एजेंसी के एमडी एपी त्रिपाठी से पूछताछ के लिए कई समंस भेजा गया। बावजूद उसके दोनों अधिकारी पूछताछ में शामिल होने ईडी दफ्तर नहीं आ रहे हैं। ईडी ने मुख्य सचिव से जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही ईडी ने कहा है कि दोनों अधिकारियों को पूछताछ के लिए भेजें।

आपको बता दें पिछले महीने ईडी की टीम ने दुर्ग-भिलाई और रायपुर में शराब कारोबारियों और अफसरों के ठिकानों पर छापा मारा था। ईडी की टीम ने दुर्ग में गैंगस्टर और होटल संचालक विनोद सिंह, भिलाई में शराब कारोबारी पप्पू बंसल, उदय राव, अतुल सिंह, संजीव फतेपुरिया, रायपुर में शराब कारोबारी बलेदव सिंह भाटिया, महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के साथ ही IAS अनिल टुटेजा और एपी त्रिपाठी के ठिकानों पर दबिश दी थी।

इसके बाद ईडी की टीम ने शराब कारोबारियों और अफसरों को पूछताछ के लिए रायपुर स्थित कार्यालय तलब किया था। जहां शराब कारोबारियों से पूछताछ की गई। लेकिन दोनों अफसर बार-बार समंस के बावजूद नहीं पहुंचे। फिलहाल शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मारे गए छापे को लेकर ईडी की टीम ने अब तक कोई खुलासा नहीं किया है।