• 28/03/2023

Breaking: केन्द्र की बड़ी कार्रवाई, दवा बनाने वाली 18 फार्मा कंपनियों का लायसेंस रद्द

Breaking: केन्द्र की बड़ी कार्रवाई, दवा बनाने वाली 18 फार्मा कंपनियों का लायसेंस रद्द

भारत सरकार ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली और गुणवत्ताहीन दवाई बनाने वाली 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। सरकार ने आदेश जारी करते हुए इन सभी कंपनियों को मैन्युफैक्चरिंग बंद करने के लिए कहा है।

Also Read: DA के बाद कर्मचारियों के लिए फिर आई बड़ी खुशखबरी, अब HRA में होने जा रहा है इजाफा, जाने कब और कितना बढ़ेगा

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने लगातार खराब और नकली दवाईयों की मिल रही शिकायत के बाद 20 राज्यों की 76 दवा कंपनियों का निरीक्षण किया था। देश के साथ ही विदेशों से भी लगातार घटिया क्वालिटी की दवाईयों की शिकायतें सामने आ रही थी, जिसकी वजह से विदेशों में देश की छवि धूमिल हो रही थी। जिसके बाद DCGI ने कार्रवाई की। इसके लिए केन्द्र और राज्य की टीमों ने 20 राज्यों में दवा निर्माण कंपनियों का औचक निरीक्षण किया। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

Also Read: PF Intrest Rate: नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, PF पर ब्याज दर बढ़ी, जानें कितनी हुई ब्याज दर 

पिछले 15 दिनों से विभिन्न राज्यों में टीमें दबिश दे रही हैं। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में 70, उत्तराखंड में 45 और मध्य प्रदेश में 23 कंपनियों पर कार्रवाई की गई है।

Also Read: कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA पर हुआ फैसला, जानें खुशखबरी मिली या झटका 

Also Read: ED Raid in Chhattisgarh: विधायक, बड़े उद्योगपति सहित कई रसूखदारों के यहां ईडी की दबिश, राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में कार्रवाई