• 01/05/2025

हिंदू छात्रों से जबरन नमाज पढ़ाने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार, इन 8 पर FIR दर्ज

हिंदू छात्रों से जबरन नमाज पढ़ाने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार, इन 8 पर FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़वाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी NSS कोआर्डिनेटर प्रोफेसर दिलीप झा को 1 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया। कोटा थाना पुलिस ने प्रोफेसर झा सहित 8 लोगों के खिलाफ 26 अप्रैल को FIR दर्ज की थी। पुलिस का कहना है कि प्रोफेसर ने जांच में सहयोग नहीं किया और सबूतों को प्रभावित करने की कोशिश की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब विश्वविद्यालय की NSS इकाई द्वारा कोटा ब्लॉक के शिवतराई गांव में 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित कैंप में 159 छात्रों को शामिल किया गया। इनमें से 155 हिंदू और केवल 4 मुस्लिम छात्र थे। छात्रों का आरोप है कि 31 मार्च को ईद-उल-फितर के दिन कोआर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑफिसर ने हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया। विरोध करने पर उन्हें सर्टिफिकेट न देने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की धमकी दी गई। छात्रों ने यह भी दावा किया कि उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए ब्रेनवॉश करने की कोशिश की गई।

मामले के तूल पकड़ने के बाद ABVP, विश्व हिंदू परिषद (VHP), और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। 16 अप्रैल को प्रदर्शनकारियों ने रजिस्ट्रार ऑफिस में हनुमान चालीसा का पाठ किया और “GGU नहीं बनेगा JNU” के नारे लगाए। संगठनों ने कुलपति को हटाने की मांग की और सख्त कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

छात्रों की शिकायत पर कोनी थाना पुलिस ने शुरूआती जांच की, जिसे बाद में कोटा थाना स्थानांतरित कर दिया गया। बिलासपुर SSP रजनेश सिंह ने मामले की जांच के लिए CSP अक्षय सबद्रा की अगुवाई में एक समिति गठित की थी। जांच में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की पुष्टि होने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 197, 299, 302, और 190 के तहत प्रोफेसर दिलीप झा, डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. नीरज सहित 8 लोगों पर FIR दर्ज की गई।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रोफेसर झा को NSS कोआर्डिनेटर के पद से हटा दिया और प्रो. राजेंद्र कुमार मेहता को नई जिम्मेदारी सौंपी। हालांकि, छात्रों का कहना है कि उन्हें अभी भी धमकियां मिल रही हैं, और वे जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं। हिंदू संगठनों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।

कोटा थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि प्रोफेसर झा को न्यायालय में पेश किया गया है, और अन्य आरोपियों को जल्द ही बयान के लिए बुलाया जाएगा। बिलासपुर रेंज के IG संजीव शुक्ला ने कहा कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।