• 15/04/2024

चाइल्ड पोर्नोग्राफी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, व्याख्याता सहित 11 गिरफ्तार

चाइल्ड पोर्नोग्राफी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, व्याख्याता सहित 11 गिरफ्तार

Follow us on Google News

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में बिलासपुर ने बड़ी कार्रवाई करते 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बिल्हा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भरारी के व्याख्याता रमाकांत शर्मा भी शामिल है।

बिलासपुर पुलिस की सायबर सेल ने यह कार्रवाई दिल्ली एनसीआरबी से मिली जानकारी के बाद की है। आरोपियों ने महिलाओं और बच्चों की अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड की थी। उनके आईपी एड्रेस से उनके मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया गया। जिसके बाद आरोपियों को उनके मोबाइल सहित सायबर सेल की टीम ने दबोच लिया।

पुलिस ने जिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है, उमें सिविल लाइन थाना क्षेत्र के 3, सरकंडा के 3, कोनी  के 2, कोतवाली और सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से 1-1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

आपको बता दें सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के तहत केन्द्रीय गृह मंत्रालय की एनसीआरबी द्वारा सोशल मीडिया में महिलाओं और बच्चों के अश्लील फोटो-वीडियो की लगातार मॉनिटरिंग करता है। वहीं जो भी व्यक्ति ऐसे फोटो वीडियो अपलोड करता है, उन पर देश भर में कार्रवाई की जा रही है। एनसीआरबी की टीम राज्यों की पुलिस को ऐसे लोगों की सूचनाएं मुहैया कराती है।