- 29/05/2022
बीजेपी ने राज्यसभा के लिए 16 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखिए सूची


नई दिल्ली। बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने अलग-अलग राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने 9 राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों को उतारा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर्नाटक से और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल महाराष्ट्र से बीजेपी के प्रत्याशी होंगे।
पार्टी ने मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और हरियाणा के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर सदर की सीट छोड़ने वाले राधा मोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही यूपी में पार्टी का ब्राह्मण चेहरा लक्ष्मीकांत वाजपेयी को भी पार्टी राज्यसभा भेजने जा रही है।
इसे भी पढ़ें : नए वायरस का कहर, तेज बुखार के साथ नाक से बहता है खून, हो जाती है मौत
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्य सभा द्विवार्षिक चुनाव 2022 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/LUBrhkXGHN
— BJP (@BJP4India) May 29, 2022
इसे भी पढ़ें : चार भारतीय सहित 22 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान लापता
पार्टी ने मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और अनिल सुखदेवराव, कर्नाटक से निर्मला सीतारणण और जग्गेश, राजस्थान से घनश्याम तिवारी, यूपी से डा राधा मोहन अग्रवाल, डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेन्द्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव को उम्मीदवार बनाया है। उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी, बिहार से सतीश चंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल हरियाणा से कृषण लाल पवार को उतारा है।
आपको बता दें 15 राज्यों की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है। बीजेपी की यह पहली सूची है, पार्टी द्वारा और नामों का ऐलान अभी बाकी है। अभी मध्यप्रदेश, झारखंड से एक-एक और उत्तर प्रदेश से दो नाम आने हैं।
इसे भी पढ़ें : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले सरकार ने हटाई थी सुरक्षा