- 30/05/2022
उपेक्षित छत्तीसगढ़िया : यूपी के राजीव शुक्ला और बिहार की रंजीत रंजन को कांग्रेस भेजेगी छत्तीसगढ़ से राज्यसभा


नई दिल्ली। कांग्रेस ने देर रात राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने सूची में कई बड़े नामों को तरजीह दी है। जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम, रणदीप सिंह सुरजेवाला और अजय माकन का नाम प्रमुख है। इस सूची के जारी होने के साथ ही स्थानीय नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। पार्टी ने स्थानीय उम्मीदवारों को दरकिनार कर यूपी के राजीव शुक्ला और बिहार के पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन को छत्तीसगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा था कि छत्तीसगढ़ से खाली हो रही दो सीटों में से एक सीट पर पार्टी स्थानीय को उतारेगी।
इसे भी पढ़ें : शनि जयंती पर 30 साल बाद बन रहा अद्भुत संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
कांग्रेस ने दस उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है। उसमें कर्नाटक से पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश, तमिलनाडु से पी चिदंबरम, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, हरियाणा से अजय माकन, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी का नाम शामिल है। वहीं छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।
इसे भी पढ़ें : नए वायरस का कहर, तेज बुखार के साथ नाक से बहता है खून, हो जाती है मौत
आपको बता दें इससे पहले रविवार को भाजपा ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। जिसमें कर्नाटक से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महाराष्ट्र से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का नाम प्रमुख है।
आपको बता दें देश के 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटें रिक्त हो रही है। जिसके लिए 10 जून को चुनाव होंगे। चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 31 मई है।
इसे भी पढ़ें : बीजेपी ने राज्यसभा के लिए 16 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखिए सूची