- 29/05/2022
नए वायरस का कहर, तेज बुखार के साथ नाक से बहता है खून, हो जाती है मौत


बगदाद। विश्व भर में कोरोना वायरस के कहर के बाद अब इराक में एक नई बीमारी तेजी से फैल रही है। इस नई बीमारी से संक्रमित मरीजों के नाक से खून बहने लगता है और इतना अधिक रक्तस्राव होता है कि मरीज की मौत हो जाती है। इस बीमारी से यहा अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक यह बीमारी जानवरों से मनुष्यों में तेजी से फैलती है।
WHO के मुताबिक यह बीमारी वायरस जनित है और इसकी रोकथाम के लिए अभी तक कोई टीका उपलब्ध नहीं हैं। रक्तस्रावी बुखार को Crimean-Congo Haemorrhagic Fever (CCHF) नाम दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : कोरोना के मामलों में फिर तेजी, पिछले 24 घंटे में मिले 2828 मरीज
बताया जा रहा है कि एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता गाय को कीटनाशक का छिड़काव करते हुए इस बीमारी के चपेट में आ गया था। जिसके बाद से सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सुरक्षात्मक ड्रेस पहनकर कार्य कर रहे हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक इस वायरस से ग्रसित मरीज के अंदर और बाहर दोनों रुप में रक्त स्राव होता है। पांच में से दो मामलों में यह मरीज की मौतका कारण बन रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक यह बीमारी जंगली और पालतू पशुओं गाय, बकरी, भेड़ और भैंस से फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार इस साल इराक में 111 CCHF के मामलों में से 19 मौतें दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें : चार भारतीय सहित 22 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान लापता