- 03/01/2023
धर्मांतरण पर बवाल मामले में BJP ने गठित की 6 सदस्यीय जांच समिति, दौरा कर सौंपेंगे रिपोर्ट
नारायणपुर में धर्मांतरण के मामले में हुए बवाल के बाद बीजेपी ने 6 सदस्यी जांच समिति का गठन किया है। जांच समिति के लोग नारायणपुर जाकर वहां आदिवासियों से मुलाकात करेंगे और घटना से संबंधित तमाम व्यौरा इकट्ठा कर अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को सौंपेंगे।
ये हैं जांच समिति में
बीजेपी ने जो जांच समिति गठित की है, उसमें पूर्व गृह मंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, बीजेपी उपाध्यक्ष और विधायक शिवरतन शर्मा, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा हैं।
ये है मामला
बस्तर संभाग में आदिवासियों का धर्मांतरण कर उन्हें ईसाई बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नारायणपुर जिले में धर्मांतरण का खेल लंबे समय से चल रहा है। जिसका विरोध आदिवासी समुदाय कर रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ईसाई समुदाय के कुछ लोग नारायणपुर पहुंचे थे, जिनका विरोध करने पर आदिवासियों के साथ मारपीट की गई थी। जिसके बाद से आदिवासी समुदाय आक्रोशित है। सोमवार को आदिवासी समुदाय विरोध प्रदर्शन कर रहा था। आदिवासियों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।
मारपीट से आक्रोशित आदिवासी समुदाय ने चर्च पर धावा बोल दिया। इस दौरान पुलिस उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश की। जिसमें एसपी सदानंद सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। एसपी सदानंद के सिर पर चोंट आई, उन्हें अस्पताल में 3 टांके लगाए गए। बवाल होता देख देर शाम 4 आईपीएस सहित आईजी और बड़ी संख्या में फोर्स को नारायणपुर में तैनात किया गया।
इसे भी पढ़ें: बस्तर में धर्मांतरण के खेल पर जब सुकमा एसपी ने चिट्ठी लिखी थी, तब राज्य सरकार उसे झुठला रही थी अब क्या कहेगी? : भाजपा