• 24/02/2024

BJP Candidate List: PM मोदी, शाह सहित 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस दिन जारी करेगी BJP, तारीख आई सामने

BJP Candidate List: PM मोदी, शाह सहित 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस दिन जारी करेगी BJP, तारीख आई सामने

Follow us on Google News

BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले महीने हो सकती है। कई दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब बीजेपी अगले सप्ताह तक अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इस सूची में पीएम मोदी और अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं का भी नाम शामिल हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक 29 फरवरी तक बीजेपी अपने पहली लिस्ट जारी कर सकती है। 29 फरवरी को बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। इस बैठक के पहले बीजेपी अपने कैंडिडेट का ऐलान कर सकती है। पहली लिस्ट में उन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो सकता है। जिन पर साल 2019 में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था। BJP Candidate List

इसे भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग, नाबालिग से रेप के दोषियों को अब फांसी की सजा, 1 जुलाई से देश में बदल जाएंगे कानून, लागू होंगे ये 3 नए कानून 

BJP Candidate List: बताया जा रहा है कि पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित  शाह सहित 100 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो सकता है। ये वे सीटें होंगी जिन पर बीजेपी की राह मुश्किलों भरी होगी। बीजेपी का दावा है कि इस चुनाव में एनडीए गठबंधन 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा। अकेले बीजेपी का 370 सीटें जीतने का टारगेट है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में फिर सर्जिकल स्ट्राइक, शीर्ष कमांडर सहित जैश-अल-अदल के कई आतंकी ढेर 

आपको बता दें आम आदमी पार्टी असम, गुजरात और गोवा में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। समाजवादी पार्टी भी उत्तर प्रदेश में अपने कैंडिडेट के नामों का ऐलान कर चुकी है।

उधर चुनाव आयोग ने भी लोकसभा चुनाव की अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। आयोग मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: पुलिस को चुनौती? IG कार्यालय के सामने हत्या, पत्थर से कुचलकर मारा